लखनऊ, सितम्बर 16 -- दूसरे राज्यों में पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजनों के लिए चल रही अच्छी योजनाओं को उत्तर प्रदेश अपना कर प्रदेश में योजनाएं संचालित करेगा। मंगलवार को मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को आदेश दिए कि दूसरे राज्यों की प्रभावी योजनाओं को जानने के लिए अन्य प्रदेशों का भ्रमण किया जाए। वहां चल रही योजनाओं और सुविधाओं का स्थलीय अध्ययन कर के सकारात्मक पहलों को यूपी की विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों में शामिल किया जाए। मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन और पिछड़ा वर्ग के लिए वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इनमें योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को जिला स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रमाण पत्र और उपकरण वितरित कराया जाए। मंत्री ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से संबद्ध विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रश...