भागलपुर, दिसम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ऑनलाइन सेंटर पर परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद भागलपुर पुलिस की नजर राज्य के कई जिलों के संदिग्धों पर है। पुलिस ने परीक्षा माफिया के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने झारखंड राज्य के हजारीबाग और पटना में भी छापेमारी की है। हजारीबाग से पुलिस को कई तरह के सुराग मिले हैं तो पटना से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध को भागलपुर लाया गया है और गठित एसआईटी के पुलिस पदाधिकारी सघन पूछताछ कर रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस की अलग-अलग टीमों को दूसरे जिलों में भी छापेमारी करने के लिए भेजा जा रहा है। सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जो भी परीक्षा में नकल कराने में संलिप्त पाये जाएंगे, उन्हे...