देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। जिले में सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के सख्त अनुपालन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में गुरुवार को एक विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य बाहरी राज्यों में निबंधित वाहनों की जांच कर उनके दस्तावेजों की वैधता को परखना और परिवहन कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना था। जांच अभियान के दौरान टीम ने कुल चार ऐसे वाहनों को चिन्हित किया जो विभिन्न प्रकार की नियम उल्लंघन में लिप्त पाए गए। इन वाहनों में कुछ के पास वैध परमिट नहीं थे, तो कुछ का इंश्योरेंस समाप्त हो चुका था। वहीं कुछ वाहनों में फिटनेस प्रमाण पत्र की कमी और ओवरलोडिंग की स्थिति भी पाई गई, जो मोटर वाहन अधिनियम के स्पष्ट उल्लंघन के अंतर्गत आता है। इन सभी मामलों में संबंधित वाहन चालकों से मौके पर ...