अल्मोड़ा, जुलाई 30 -- 24 वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले खेले गए। अपने-अपने मुकाबले जीतकर शटलरों ने अगले राउंड में प्रवेश किया। शुभारंभ करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा आरक्षण, इनाम राशि तथा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न योजनाओं के कारण खेलों में युवाओं की रुचि बढ़ी है। बुधवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में योनेक्स सनराइज 24 वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के कॅरियर के लिए नौकरियों में आरक्षण, आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी, नगद इनाम राशि और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन योजनाओं से खेलों को लेकर सामाजिक सोच में काफी बदलाव आया है। वहीं, च...