बेगुसराय, नवम्बर 14 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। बछवाड़ा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती के प्रथम चक्र में कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास 605 मतों से आगे निकले थे। मतों की गिनती मंसूरचक प्रखंड से शुरू कराई गई थी। प्रथम चक्र की गिनती के बाद कुछ देर तक कांग्रेसी व महागठबंधन कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई। दूसरे राउंड की मतगणना के बाद ही भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता 448 मतों से आगे आ गए। फिर लगातार अंतिम राउंड तक भाजपा प्रत्याशी का दबदबा कायम होने के साथ ही एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पहले छह चक्र की गिनती में मंसूरचक प्रखंड की पंचायतों से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता ने 2461 मतों से अपनी बढ़त कायम कर ली। छठे चक्र की मतगणना में सुरेंद्र मेहता को 23194 तथा शिवप्रकाश गरीबदास को 20733 मत प्राप्त हुए। छठे चक्र की मतगणना मे...