नई दिल्ली, फरवरी 21 -- औरास (उन्नाव), संवाददाता। दूसरे युवक से संबंध रखने के शक और रुपयों के लेनदेन को लेकर प्रेमी ने ही 12वीं की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या कर दी। 10 फरवरी को युवक ने छात्रा को फोन कर बुलाया और अपहरण कर जंगल में ले जाकर गला रेत दिया। इसके बाद शव वहीं छिपाकर फरार हो गया। करीब 10 दिन बाद गुरुवार रात को छात्रा का आईडी कार्ड, बैग व एक हाथ मिलने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) खंगाली तो प्रेमी की भूमिका सामने आई। इसके बाद पुलिस ने रात को लहरू व ताल्ही गांव के पास मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं जंगल से छात्रा का जबड़ा, खोपड़ी, पसलियां व अन्य अवशेष मिले हैं। औरास थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले शख्स ने 10 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि उनकी 19 वर्षीय बेटी बारहवीं का प्रैक्टिकल देने कॉलेज...