नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। कैनबरा में बुधवार को पहला टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम गुरुवार को दूसरे मैच में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न पहुंच गई है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के मेलबर्न पहुंचने की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल के साथ अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस दौरान उपकप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अभिषेक शर्मा के बैग का मजाक उड़ाते हुए दिखे। बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में टीम के गेंदबाज अर्शदीप ने अभिषेक शर्मा के लिमिटेड एडिशन वाले बैग को लेकर तंज कसा, जिस पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी कमेंट किया। दरअसल, जब खिलाड़ी बस से उतरकर होटल की ओर जा रहे थे, तब शुभमन गिल और अर्शदीप सिं...