प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता लूकरगंज स्थित संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय अब नए किराए के भवन में शिफ्ट होगा। यह भवन बेहद पुराना और जर्जर हो गया है। सीडीओ हर्षिका सिंह के पास इस वक्त आरएमओ का भी चार्ज हैं। बुधवार को वो संभागीय खाद्य नियंत्रक के कार्यालय पहुंचीं। यह कार्यालय बेहद पुराना है। भवन की जर्जर दशा को देखकर उन्होंने नए किराए के भवन के कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मंडल में गेहूं क्रय की स्थिति को जाना। अफसरों ने बताया कि सभी जगह खरीदारी पूरी हो चुकी हे। अब सिर्फ केंद्रों से गेहूं को गोदामों तक ले जाना है। प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में अब तक 800-800 मीट्रिक टन गेहूं क्रय केंद्रों पर पड़ा हुआ है जबकि प्रयागराज में 300 मीट्रिक टन गेहूं केंद्रों पर पड़ा है। सीडीओ ने ...