नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं। भारती काफी समय से कह रही हैं कि उन्हें बेटी चाहिए। वहीं अब हाल ही में हर्ष ने कहा कि वह तो तीसरे बेबी को लेकर भी प्लान कर रहे हैं। इतना ही नहीं भारती तो यह भी कहती हैं कि जब तक मैं मरती नहीं, हम करते रहेंगे बेबी प्लान। हम रुकेंगे नहीं।हर्ष बोले हम रुकेंगे नहीं दरअसल, भारती और हर्ष का पॉडकास्ट चैनल है जहां दोनों सोनाली बेंद्रे से बात करते हैं। इस दौरान सोनाली मदरहुड के बारे में डिस्कस करते हुए बोलती हैं कि उनका एक ही बेटा है। भारती फिर अपनी मां बनने की जर्नी के बारे में बात करती हैं तो सोनाली बोलती हैं कि आप पहले ही अनुभवी मां हैं। तभी हर्ष बोलते हैं कि हम रुकेंगे नहीं, भारती।अगर इस बार भी लड़का हुआ तो. हर्ष आगे बोलते हैं, '3 मेरा लकी नंबर है। भारती फि...