बदायूं, फरवरी 3 -- बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग से दातागंज मार्ग से होकर कादरचौक मार्ग तक दूसरे बाईपास बनाने की कार्ययोजना के लिए अनुमोदन नहीं मिला है। ऐसे में दूसरे बाईपास की प्रकिया फिलहाल ठंडेबस्ते में पड़ गयी है और आगे भी दूसरे बाईपास मिलने की उम्मीद कम है। कार्ययोजना को अनुमोदन न मिलने की वजह आबादी के हिसाब से आवश्कता का न होना बताया गया है। शहर में सवा आठ किलोमीटर लंबा एक बाईपास पहले से है, दूसरे बाईपास के लिए गत वर्ष बाईपास निर्माण योजना के तहत कार्य योजना में शामिल कर मुख्यालय भेजा गया था, लेकिन दूसरे बाईपास की कार्य योजना को अनुमोदन नहीं मिला है, ऐसे में इसका प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है। दूसरे बाईपास की कार्ययोजना को अनुमोदन न मिलने की वजह से पहले से एक बाईपास का होना है, साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि दूसरे बाईपास की जरूर...