बाराबंकी, जुलाई 26 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी ने सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ फतेह फ्लोर मिल पर छापेमारी की। यहां पर कानपुर व चंदौली जिले के अलग अलग फ्लोर मिल की छपी बोरियों में मैदा की पैकिंग होती मिली। मैदे की गुणवत्ता संदिग्ध मानते हुए टीम ने 451 बोरी मैदा सीज कर दिया। दो मिष्ठान भण्डारों पर भी टीम ने छापेमारी की। नवाबगंज एसडीएम आनंद तिवारी ने बताया कि एफएसडीए की टीम के साथ पल्हरी स्थित फतेह फ्लोर मिल पर भी छापामार की गई। मिल परिसर में पर्याप्त गंदगी एवं अत्यधिक कूड़े का जमाव पाया गया। सूजी, मैदा, आटा आदि की बोरियां सीधे फर्श पर भण्डारित थी। इस दौरान मैदा व सूजी के चार नमूने भराए गए। निर्माण स्थल पर हिना फूड प्रोडक्ट्स प्रालि. रनिया कानपुर देहात तथा केयस फ्लोर...