हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 8 -- बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी स्नातक के छात्र सह वेल्डिंग दुकानदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रेमिका के इशारे पर उसके नये प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर स्नातक के छात्र सह दुकानदार विकास कुमार की गोली मार हत्या कर दी थी। हत्या के इस मामले में गिरफ्तार गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी चंदन कुमार और जीतेंद्र कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। मंगलवार की देर शाम गड़हनी और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों से दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, तीन मोबाइल और एक कारतूस भी बरामद किया गया है। इनमें चंदन कुमार दुकानदार विकास कुमार की प्रेमिका का नया प्रेमी है। उसने अपने दोस्त जीतेंद्र कुमार सहित तीन लोगों क...