बिहारशरीफ, जून 15 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नीट यूजी परीक्षा के घोषित परिणामों में शहर के शेरपुर चौहट्टा मोहल्ला निवासी यासिर इमाम ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने ऑल इंडिया में 1315वीं रैंक प्राप्त की है। यासिर के पिता सय्यद इमाम शिक्षक हैं। जबकि, उनकी मां नुसरत इमाम गृहिणी हैं। यासिर की इस शानदार सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। यासिर ने बताया कि यह सफलता उन्हें अपने दूसरे प्रयास में मिली है। उन्होंने बिहारशरीफ से ही इसकी तैयारी की। घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। यासिर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...