उन्नाव, जनवरी 11 -- उन्नाव। माघ मेले के दौरान 15 जनवरी को होने वाले प्रमुख स्नान के मद्देनजर रविवार रात सीईटीपी व टेनरियों के इनलेट व आउटलेट के मुहानों को टैप कर दिया गया है। यह मुहाने 12 व 15 जनवरी की रात तक बंद रहेंगे। प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरे प्रमुख स्नान का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देश विदेश के श्रृद्धालु गंगा में स्नान करेंगे। श्रृद्धालु गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगा सकें इसके लिए शासन ने प्रत्येक प्रमुख स्नान से पहले गंगा में गिरने वाले सभी नालों की टैपिंग करने व टेनरियों में उत्पादन बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बंदी रोस्टर के मुताबिक रविवार रात प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने टेनरियों के आउटलेट प्वांइट बंद करा दिए हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी शशि बिंदकर ने बताया ...