बोकारो, सितम्बर 22 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट न्यू मार्केट कॉजवे पुल के पास रविवार को बिजली उपभोक्ता कुव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतर गए। ऐसे में रोड जाम हो गया। बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। बताया गया कि कई दिनों से तेनुघाट में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण आक्रोश तो था ही, परन्तु बीते शनिवार दोपहर से ही पूर्णरूप से बिजली गुल हो जाने से तेनुघाट, उलगड्डा व घरवाटांड़ में पिछले 24 घंटे से अंधेरा छा गया था। बिजली विभाग के लाइन मैन के शनिवार से सामूहिक हड़ताल में जाने से बिजली आपूर्ति बहाल में परेशानी के अलावा रात्रि में बारिश से पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिस कारण काफी रोष था। मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव एवं अजीत कुमार पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। इधर, तेनुघाट डिविजन के 28 संविदा कर्मचार...