बोकारो, फरवरी 2 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। चाईबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र के विलायती जंगल में 29 जनवरी को मुठभेड़ में मारी गयी नक्सली बेरमो अनुमंडल के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हेमंती का शव शनिवार को गोड़गोड़वा पहुंचा। दोपहर करीब तीन बजे शव को एंबुलेंस से जैसे ही गोड़गोड़वा विद्यालय मैदान में उतारा गया, वैसे ही परिजनों की चित्कार से पूरा गांव दहल गया। शव देखने के लिए आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों का भी हुजूम उमड़ पड़ा था। फिर गांव के समीप नदी तट पर पुलिस का पहरा के बीच पिता सीताराम मांझी द्वारा मुखाग्नि दिये जाने के बाद शव को मिट्टी दी गयी। इससे पहले एंबुलेंस से लाए जा रहे शव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कड़ी सुरक्षा कर रखी थी। चाईबासा से लेकर गोड़गोड़वा तक पुलिस का पहरा था। 2011 में तीन दोस्तों संग हेमंती ने उठाया था हथियार : बताया...