बोकारो, अगस्त 3 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट ओपी अंतर्गत घरवाटांड़ पंचायत के एक ही गांव के दो पक्षों में मारपीट की घटना में घायल मंटू यादव की शनिवार को इलाज के दौरान रांची स्थित अस्पताल में सुबह में मौत हो गई। जिसके बाद शव यहां लाया गया। फिर परिजन व आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को तेनुघाट ओपी गेट के पास रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान करीब तीन घंटे तक तेनुघाट ओपी का घेराव के साथ रोड जाम रहा। आक्रोशित ने तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो पर केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा कि जब मारपीट की घटना घटी थी तो आरोपियों को प्रति नरमी बरती गई। इधर, तेनुघाट ओपी पुलिस ने अभियुक्त घनश्याम यादव को आनन-फानन में गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया। जबकि घनश्याम यादव के दोनों पुत्र दिवाकर यादव व रंजीत यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोर दि...