बोकारो, सितम्बर 20 -- कथारा, प्रतिनिधि। सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी शताब्दी जागृति रथ यात्रा तख्त श्री पटना साहिब से कई जगहों से गुजर कर शुक्रवार को बेरमो के जारंगडीह गुरुद्वारा पहुंची। यहां स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। जारंगडीह गुरुद्वारा में गुरु सभा का आयोजन किया गया जहां पटना साहिब से आये प्रधानों ने गुरुवाणी, पाठ व शब्द कीर्तन किया। मुख्य रुप से मौजूद पटना साहिब प्रधान हरजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह समाज कल्याण के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में स्वयं शहीद होकर सभी के बीच अपना संदेश छोड़ गए थे। गुरु तेग बहादुर सिंह ने अपने पुत्र सह दसवें गुरु गोविंद सिंह से जहां पहली मुलाकत की थी वहीं से जागृति रथ यात्रा निकाली गई जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर जहां अंतिम मुलाकात थी वहां तक जाएगी। बेरमो विध...