देवरिया, सितम्बर 3 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर के सभागार में मानव जीवन लक्ष्य, आध्यात्म एवं विज्ञान विषय पर प्रवचन और संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हनुमान गढ़ी अयोध्या के आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता अद्वयानन्द जी महाराज ने कहा कि दूसरे पर स्वयं अपने पर रिसर्च करने की जरूरत है। जिससें हमारा जीवन सुखमय हो सके। उन्होंने कहा कि बड़े भाग्य से मानव जीवन मिला है जो देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। आज आध्यात्म पर विज्ञान रिसर्च कर रहे हैं। देवरिया जनपर के महान संत महर्षि देवराहा बाबा कभी भोजन नहीं किए और कभी किसी साधन से कहीं नहीं गए, यह हमारा आध्यात्म है। मैंने ऐसे बहुत से मनीषियों का दर्शन किया है और उनसे मिला है। जो कई कई वर्षों से बिना भोजन किए अपनी तपस्या में लीन हैं। बाहर के शत्रुओं से अधिक सबसे करीबी श...