लखनऊ, नवम्बर 5 -- माल के बसहरी गांव में बाग में मिली पूजा की हत्या गला दबाकर की गई थी। हत्या उसके दूसरे पति राजू ने साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने पूजा की बेटी की तहरीर पर राजू और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी राजू को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगा रही है। पोस्टमार्टम में गला दबाकर मारे जाने की पुष्टि हुई। पूजा पांच माह की गर्भवती भी थी। वहीं, दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड भी बनाई गई है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पूजा की बेटी सुमन ने बताया कि उसकी एक बहन और भाई कृष्णा है। वह घरों में काम करती है। मां पहले पापा सुरेश की हत्या में तीन साल तक जेल में रही थी। जेल से छूटने के बाद उसने राजू से शादी कर ली। इसके बाद हम सब राजू के साथ दुबग्गा के बेगरिया गांव में रहने लगे। ननिहाल सीताप...