लखीसराय, जुलाई 5 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को हुए मारपीट की घटना के बाद दूसरे पक्ष ने भी भनपुरा पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान एवं उसके पुत्र सहित नौ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। ज्ञात हो कि गुरुवार को हुए मारपीट की घटना में भनपुरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार पासवान उर्फ राजू पासवान के पुत्र कृष कुमार को घायल कर दिया गया था। घटना को लेकर कृष कुमार के पिता सह भनपुरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार पासवान द्वारा गुरुवार को छह लोगों के विरूद्ध केस दर्ज करने के लिए हलसी थाना में आवेदन दिया गया था। पुलिस ने ठेकही गांव निवासी गोरेलाल रविदास के पुत्र दिलराज कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था जिसे घटना के दूसरे दिन शुक्रवार जेल भेज भेज दिया गया। इधर दूसरे पक्ष से संजू देवी द्वारा...