पीलीभीत, जुलाई 4 -- बरखेड़ा। दस दिन पूर्व घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली। दूसरी पक्ष ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। गांव डडिया भगत निवासी इस्लाम बक्स ने एसपी को शिकायत पत्र दिया है। जिसमें कहा कि 24 जून शाम सवा पांच बजे गांव निवासी 11 लोगों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। घर में आते ही आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने लगे। आरोपियों की पिटाई से उसके भाई असलम और इशाक लहुलुहान होने पर बेसुध हो गए। दोनों जमीन पर गिर गए। आरोपियों ने घर में रखा सामान भी तोड़ फोड़ डाला। आरोपियों के चुंगल से उसकी मां बचाने आए, तो उसके साथ भी मारपीट कर पैर तोड़ दिया। मारपीट में सभी के गंभीर चोटें आई। जान से मारने की धमकी देते हुए आ...