मेरठ, मई 9 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में किशोरी को घर में अकेली देख दूसरे पक्ष के पड़ोसी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर घर पहुंचे पड़ोसियों ने किशोरी को बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी एक परिवार गुरुवार को शादी समारोह में गया था। उनकी 12 वर्षीय बेटी और एक बेटा घर पर अकेले थे। किशोरी का भाई किसी काम से घर से बाहर गया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला दूसरे पक्ष का 30 वर्षीय युवक घर में घुस आया और किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंच गए। पड़ोसियों ने आरोपी युवक को दबोच लिया तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से आरोपी को छुड़ाया। घटना के बाद किशोरी के...