बिजनौर, जुलाई 10 -- बीएसए योगेन्द्र कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर चांदपुर की संस्तुति पर सहायक अध्यापिका आयशा खातून को सस्पेड़ कर दिया है और साथ ही शिक्षामित्र नुसरत जहां का एक माह का वेतन बाधित कर दिया है। दोनों को अलग-अलग स्कूलों में सम्बद्ध कर दिया है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय पतियापाड़ा नगर क्षेत्र चांदपुर में सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र के बीच विवाद चल रहा था। शिक्षामित्र ने शिकायत की थी और जांच खंड शिक्षा अधिकारी नगर चांदपुर को सौंपी गई थी। बीएसए योगेन्द्र कुमारी ने बताया कि कक्षा 1 से 3 तक की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें छात्र-छात्राओं को वितरित न करना, शिक्षा मित्र से अक्सर विवाद रहने के कारण शैक्षिक वातावरण दूषित करना, एक ही समुदाय के बच्चों का नवीन प्रवेश लेना व दूसरे समुदाय के बच्चों को प्रवेश लेने से व...