पीलीभीत, सितम्बर 8 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज निवासी भूरी पत्नी मोहम्मद सलीम ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि चार सितंबर को शाम सवा छह बजे वह अपने जेठ तसलीम के घर पर बैठी हुई थी। तभी गांव के शराफत, छोटे शाह, फरमान, दिलशाद, सदाकत, रेहान, बली शेर, आशिक अली, इरफान, इम्तियाज, अशफाक अपने हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए उसके ऊपर हमला कर दिया। बचाने के दौरान उसके जेठ तसलीम, मेराज और इशहाक के साथ भी मारपीट की। जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...