लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- गांव भुइहरा में ईट भट्ठा मुनीम पर रंगदारी मांगने का मामला तूल पकड़ गया है। दो बड़े राजनीतिक दल के नेताओं के आमने-सामने आ जाने पर पुलिस प्रशासन बैक फुट पर आकर दोनों तरफ से केस दर्ज कर लिया है। खास बात है कि स्थानीय भाजपा विधायक को दूसरे पक्ष का मुकदमा लिखाने खुद कोवाली जाना पड़ा। भट्ठा मुनीम रामबरन ने रविवार की रात बगरेठी निवासी सुमित उर्फ बिगड़े और उनके एक साथी पर मारपीट कर रंगदारी मांगने की सूचना भट्ठा संचालक को दी थी। जिस पर उन्होंने शिकायत डायल 112, सीओ, और निरीक्षक को भट्ठा संचालक डॉक्टर जुबेर खां ने अपने मोबाइल से दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर केस दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि भट्ठा मालिक की पैरवी के लिए एक सपा नेता का फोन गया था। इसकी भनक लगते मामला तूल पकड़ गया भाजपा पक्ष के नेताओं ने प...