पटना, जुलाई 30 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में न तो सीटों के बंटवारे के लेकर कोई फैसला हो सका और ना ही नेता पद को लेकर कोई सहमति बन पाई। सच्चाई यही है कि ये बैठक खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी हो गई। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद को महागठबंधन का नेता घोषित करने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि महागठबंधन के दूसरे दल उनको गठबंधन का नेता स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...