हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 झांसी के पवन को चुना गया मैन ऑफ दि मैच फोटो- 15- झांसी व जालंधर के बीच होता मुकाबला। 16- मैन ऑफ दि मैच पवन को ट्राफी व नगद पुरस्कार देते मुख्य अतिथि मोहम्मद लारैब व हफीज उल्ला। मौदहा, संवाददाता। मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में गुरुवार को दूसरा नाकआउट मुकाबला झांसी हास्टल और जालंधर (पंजाब) की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें झांसी ने जालंधर को 2-1 से हराया। कस्बे के रहमानिया खेल ग्राउंड में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पहुंचे मोहम्मद लारैब व हफीज उल्ला उर्फ पप्पू ने खेल के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रगान पढ़कर मुकाबले को शुरू कराया। जिसमे मैच के शुरुआत में ही झांसी की टीम ने अपने पहले क्वार्टर के छठवें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर 1-0 से बढ़त बना ली। इ...