गाज़ियाबाद, अगस्त 7 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका चार अगस्त को संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पिता ने दूसरे धर्म के युवक पर बहलाकर ले जाने का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी एक निजी स्कूलों में पढ़ाती है। चार अगस्त को वह घर से स्कूल के लिए गई थी। शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन की। पता चला कि वह स्कूल भी नहीं गई थी। काफी छानबीन के बाद जानकारी मिली कि उनकी बेटी दूसरे धर्म के एक युवक के साथ अंतिम बार देखी गई थी। पूर्व में भी दोनों को कई बार साथ में देखा गया था। अंदेशा है कि उक्त युवक ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। एसीपी शालीम...