भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक में शुक्रवार को प्रेमिका से मिलने पहुंचे दूसरे धर्म के प्रेमी की पिटाई हो गई। उसे उसकी प्रेमिका के साथ पकड़कर जोगसर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना लेकर मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि लड़की ने उस युवक को अपना मुंह बोला भाई बताया था। संदेह होने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि लड़का तातारपुर का रहने वाला है। दोनों शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। भाई बहन बोलकर दोनों एक दूसरे से मिलना जुलना कर रहे थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके परिवार वाले एक दूसरे को जानते हैं। जोगसर थानेदार मंटू कुमार ने बताया कि दोनों के गार्जियन को बुलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...