देवरिया, जनवरी 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) पर मंगलवार को हुए सरप्लस शिक्षकों के काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे शिक्षकों को विद्यालयों का विकल्प देने के लिए बुधवार को सदर बीआरसी पर बुलाया गया था। जिसमें महज 10 शिक्षकों ने ही अपना समायोजन कराया। बाकी अन्य शिक्षक ने इसमें रूचि न दिखाते हुए नाम पुकारे जाने पर बीआरसी परिसर से हटकर जाने लगे। बुधवार का 98 शिक्षकों का विद्यालयों का विकल्प देने के लिए बुलाया गया था। जिले के विभिन्न विकास खण्डों के सरप्लस शिक्षकों को शिक्षकों की कमीं वाले परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार एवं बुधवार को स्थानांतरित किया गया। मंगलवार को सरप्लस शिक्षकों को रामपुर कारखाना स्थित डायट पर विद्यालयों का विकल्प देने के लिए बुलाया गया था। जहां मुख्य विकास अधिकारी एवं जि...