बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं। परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा जारी है। दूसरे दिन गुरुवार को 2,155 में 90 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए को कुछ स्कूलों में छात्र संख्या कम मिली। जिस पर नाराजगी जताई एवं छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। परिषदीय स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं, जो कि 16 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में करायी जा रही है। प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कक्षा के एक के बच्चों की मौखिक परीक्षा करायी गयी। दो और तीन के बच्चों ने गणित की परीक्षा दी। चार,पांच, छह के बच्चे हिन्दी की परीक्षा में शामिल हुये। सात एवं आठ के बच्चे विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल हुये। द्वितीय पाली में 12:30...