सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विद्यालयों में मशाल-2025 कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। जिले के विशेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हरिहरपुर व सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघड़ा समेत 830 मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में दूसरे दिन भी मशाल 2025 के तहत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता हुई। अंडर 14 व अंडर 16 आयुवर्ग में हुई प्रतियोगिता में 24602 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघड़ा में अंडर -16 लांग जम्प मे फैजान 15 फिट का छलांग लगा कर सबसे आगे रहे। वहीं अंडर, 16 क्रिकेट बॉल थ्रो में अशिक 65 मीटर का सबसे लम्बा थ्रो फेंका। अंडर-14 बालिका 600 मी दौड़ में पूजा सबसे आगे रही। बहरहाल, सीवान सदर के 31 विद्यालयों में 842 छात्र-...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.