बरेली, जनवरी 26 -- यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रथम चरण के जिलों की शनिवार से शुरू हो गई हैं। रविवार को भी बरेली में 57 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। दूसरे दिन 5429 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जा रही हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं का जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार समेत डीएम द्वारा नामित छह सेक्टर मजिस्ट्रेट, 36 पर्यवेक्षणीय अधिकारियों ने भी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि रविवार को कई प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्रों का उन्होंने व डीएम द्वारा नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षणीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं सुचारु रूप से संचालित पाई गईं। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी ...