हाथरस, सितम्बर 8 -- रविवार को दूसरे दिन प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 17 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करायी गई। दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो जाने पर प्रशासनिक,पुलिस और शिक्षा महकमे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दूसरे दिन 4978 परीक्षार्थियों ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट आयोग को भेज दी। इस बार प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को जनपद स्तर पर कराए जाने के दिशा निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए। शनिवार को दोनों पालियों में परीक्षा को कराए जाने के बाद प्रशासनिक,पुलिस और शिक्षा महकमे के अधिकारी दूसरे दिन रविवार को परीक्षा कराए जाने में जुट गए। रविवार को परीक्षा से पूर्व केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थियों की सधन चेकिंग की गई। जूते उतरवाकर परीक्षार्...