प्रयागराज, जून 10 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र में पीडीए की ओर से अवैध प्लाटिंग के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को 85 बीघा में की है अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया था, वहीं मंगलवार को भरौहां इलाके में 40 बीघा में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। पीडीए के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल के मुताबिक भरौहां इलाके में ओम प्रकाश, प्रकाश, जय प्रकाश, बृजेश यादव, बाबा ठाकुर, नरेन्द्र ने लगभग 40 बीघा में अवैध प्लाटिंग की थी जिसे ध्वस्त कराया गया। इसकी कीमत लगभग 40 करोड़ से अधिक है। जोनल अधिकारों ने अवैध प्लाटिंग करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ औद्योगिक थाना में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...