नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Corona Remedies Ltd Subscription Status: कोरोना रेमेडीज लिमिटेड का आईपीओ दूसरे दिन मंगलवार को तेजी से सब्सक्राइब होता दिखा। जहां पहले दिन निवेशकों की मांग थोड़ी कमजोर रही थी, वहीं दूसरे दिन तस्वीर बदल गई। NSE के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक कोरोना रेमेडीज IPO को कुल 4.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। रिटेल निवेशकों ने 4.28 गुना और NII कैटेगरी ने करीब 12 गुना बोली लगाई है, जबकि QIB सेगमेंट में अब तक 10% सब्सक्रिप्शन दिखाई दिया। पहले दिन, यानी 8 दिसंबर को इस आईपीओ को केवल 62% ही सब्सक्रिप्शन मिला था, जो दूसरे दिन की मजबूत बिडिंग के बाद सुधर गया है।10 दिसंबर तक खुला रहेगा इश्यू कोरोना रेमेडीज का आईपीओ सोमवार, 8 दिसंबर को खुला था और 10 दिसंबर, बुधवार को बंद होगा। इसका अलॉटमेंट 11 दिसंबर को होने की संभावना है, जबक...