मेरठ, अगस्त 20 -- मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज समेत नौ मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दिन एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में 271 एडमिशन हुए। प्रवेश प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी। पांच सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। छह मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के 188 और तीन डेंटल कॉलेज में बीडीएस के 83 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन प्रवेश प्रक्रिया में तेजी आ गई। इन विद्यार्थियों के डॉक्योमेंट्स वेरिफिकेशन ऑनलाइन पहले हो चुके हैं। अब एडमिशन हो रहे हैं। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों के लिए एडमिशन होंगे। इनमें 23 ऑल इंडिया और 127 एडमिशन यूपी नीट के माध्यम से होंगे। इसके अलावा सुभारती मेडिकल कॉलेज में 200, रामा मेडिकल कॉलेज हापुड़ में 250, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ में 250, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉ...