गोपालगंज, जून 13 -- कुचायकोट। कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। दूसरे दिन 1968 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित की गई। प्रखंड के दो डिग्री कॉलेजों बेलबनवां स्थित एसकेबी डिग्री कॉलेज और नेचुआ जलालपुर स्थित मठिया डिग्री कॉलेज में परीक्षाएं ली जा रही हैं। एसकेबी डिग्री कॉलेज में पहली पाली में 9 परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में 799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं मठिया कॉलेज में पहली पाली में 13 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 1202 में से 53 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। एसकेबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशिकांत सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुव्य...