भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित डीआरसीसी परिसर में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग चल रही है। दूसरे दिन मंगलवार को विभाग की ओर से आवंटित कुल 295 अभ्यर्थियों में से 197 काउंसिलिंग के लिए पहुंचे और 98 गैरहाजिर रहे। इनमें से 194 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई, जबकि तीन अभ्यर्थियों की आधार ओटीपी समेत अन्य कारणों से काउंसिलिंग नहीं हो पाई। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि दूसरे दिन कुल 197 अभ्यर्थी काउंसिलिंग के पहुंचे, इनमें से 194 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। इधर, जिला शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए पांच काउंटर की व्यवस्था की गई है। पांचों काउं...