जामताड़ा, मई 21 -- दूसरे दिन 120 सफल चौकीदार नियुक्ति के अभ्यर्थियों का हुआ मेडिकल जांच जामताड़ा। प्रतिनिधि जिले में चौकीदार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अब अंतिम चरण पर है। मंगलवार को सदर अस्पताल जामताड़ा में 120 सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की गई। जिससे यह माना जा रहा है कि जिला प्रशासन निर्धारित समय पर सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति पत्र वितरित करने की दिशा में गंभीर है। बता दें कि चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण पहले ही सम्पन्न हो चुका है। अब चयनित अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसी क्रम में दूसरे दिन 120 अभ्यर्थियों की सूची मेडिकल जांच के लिए भेजी गई थी। सभी अभ्यर्थी समय पर उपस्थित रहे और उनकी जांच विधिवत तरीके से की गई। सदर अस्पताल में आयोजित इस मेडिकल परीक्षण में सिविल ...