सहारनपुर, सितम्बर 7 -- रविवार को जनपद में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न हुई। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 39792 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 29274 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 10518 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 19896 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस सत्र में 14413 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 5483 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक चली, जिसमें 19896 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इस पाली में 14861 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 5035 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक परीक्षा केंद...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.