अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़। मामू भांजा में अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन ही हालात जस के तस हो गए। नगर निगम ने 30 अगस्त को अतिक्रमण हटावाया था। 31 अगस्त को व्यापारियों ने फिर दुकानों को सड़क व नालियों के ऊपर लगा दी। जाम की स्थिति फिर वहां पर बेकाबू हो रही है। आखिर नगर निगम कब तक अतिक्रमण हटवाता रहेगा। व्यापारियों में ही नैतिकता नहीं बची है तो विभाग क्या करेंगे? व्यापारी ही अतिक्रमण को लेकर शिकायत करतें हैं। एक ओर अतिक्रमण हटता है तो दूसरी ओर फिर दुकानदार घेर लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...