प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- शहर में भंगवा चुंगी के पास युवती को होटल में बुलाने वाले विशेष समुदाय के युवक की पिटाई के बाद बुधवार को शुरू हुआ होटल, शादीघर का चेकिंग अभियान दूसरे दिन ही थम गया। पहले दिन सील किए गए होटल में भी चहल पहल दिखी। अब होटल, शादीघर संचालकों की 19 जुलाई को डीएम संग बैठक के बाद इस पर फैसला होगा। भंगवा चुंगी का होटल युवक की पिटाई के बाद जांच की गई तो पता चला कि वह बिना लाइसेंस के चल रहा था। ऐसे में उसे सील कर दिया गया। आईजी प्रयागराज अजय कुमार मिश्र के निर्देश पर बुधवार को पूरे जिले में होटल, शादीघर की चेकिंग का अभियान चलाया गया तो 100 से अधिक लोग लाइसेंस नहीं दिखा सके। पहले दिन शहर और कुंडा इलाके में 10 होटल को सील कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार होटल, शादीघर संचालकों ने कार्रवाई पर आपत्ति की तो दूसरे दिन चेकिंग अभिया...