बदायूं, जुलाई 22 -- लाभांश न मिलने एवं कमीशन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर दूसरे दिन सोमवार के लिए जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी राशन की दुकानें बंद रहीं। कोटेदार तीन दिन की हड़ताल पर उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रांतीय आह्वान पर हैं। जिलाध्यक्ष हेमंत गुप्ता ने कहा कि अभी तक माह फरवरी 2025 का बाजरे का लाभांश एवं मार्च 2025 से जुलाई तक गेहूं चावल के वितरण का लाभांश खातों में नहीं आया है। आज भी राशन कोटेदार दुकानें बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। केशव नाथ वैश्य, राकेश बाबू, उदयवीर सिंह, संजय कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...