मैनपुरी, जनवरी 22 -- एसआईआर अभियान के अंतर्गत नो-मैपिंग श्रेणी में आए 33202 मतदाताओं को तहसील किशनी से नोटिस जारी किए गए हैं। यह कदम मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नोटिस जारी होने के बाद सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभियान के दूसरे दिन एसडीएम गोपाल शर्मा ने तहसील परिसर में पहुंचे मतदाताओं की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण की प्रक्रिया अपनाई। जिन मतदाताओं को नोटिस मिला था, उन्होंने एआरओ के समक्ष अपने साक्ष्य प्रस्तुत किए, जिसके आधार पर कई मामलों का समाधान किया गया। एसडीएम द्वारा शाम तक आधा सैकड़ा से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा चुका था। तहसीलदार घासीराम ने बताया कि नो-मैपिंग श्रेणी में वे मतदाता शामिल हैं जिनका विवरण वर्ष 2003 की मतदाता सूची के माध्यम से भरे गए फॉर्म से मेल नहीं खा रहा है...