धनबाद, जुलाई 27 -- निरसा। निरसा के एन एच टू रोड के सर्विस लेन के दूसरे लेन में एनएचएआई अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने पुलिस बल के साथ शनिवार को अतिक्रमण हटाया।एक अतिक्रमणकारी द्वारा प्रशासन के साथ अभ्रद व्यवहार करने पर हिरासत मे लिया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि प्रशासनिक अधिकारी एवं एनएचएआई के अधिकारी अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाया। जिसपर सिनेमा मोड के पास एक दुकानदार ने प्रशासन से अभ्रद व्यवहार किया था। हलांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने आरोप को गलत बताया। कहा कि अतिक्रमण किया है। वहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। निरसा से गोविंदपुर लेन के सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...