बाराबंकी, अगस्त 14 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। किसान पथ पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो सगे भाइयों का शव बुधवार को गांव में पहंुचा तो कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम थी। चारो तरफ चीख पुकार के बीच पत्नी का बुरा हाल था, तो बदहवास बूढ़ी मां और पिता की आंखें रो -रोकर सूख चुकी थी। मृतक अंशु के नन्हें-मुन्ने बच्चे हैरत में डूबे नजर आए। ग्रामीणों की भीड़ के बाद भी गांव गलियों में सियापा पसरा था। हर कोई घटना से दुखी और स्तब्ध था। बताते चलें कि थाना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सिकोहना गांव के निवास सुरेश चंद्र के छह पुत्रों में सबसे बड़ेअंशु (36) व सबसे छोटे विजय (20) की मंगलवार को किसान पथ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। यह मनहूस खबर गांव पहुची तो पूरा गांव सदमे में डूब गया। बुधवार को गांव में हुआ अंतिम संस्कार: शव का प...