हल्द्वानी, अक्टूबर 3 -- हल्द्वानी। अचल प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह देवता प्रबोधन, कलश स्नपन, तत्व और शांतिक होम, श्रीयंत्र पूजन सहित अन्य अनुष्ठान हुए। सायं में महानीराजन महाआरती व मंत्र आशीर्वाद संपन्न हुए। पूजन आचार्य शांतिलाल आत्मज यज्ञाचार्य प्रफुल्ल भाई दवे के निर्देशन में भुवनचंद्र पनेरू, दत्रात्रेय नारायण रटाटे, भवदीप दवे, रमेश गौर सहित वेदपाठियों ने कराए। महंत पूरनचंद्र पाठक ने बताया कि शनिवार को शुभ मुहूर्त पर अचल प्रतिष्ठा और दोपहर 1 बजे से भंडारा होगा। इस मौके पर मुख्य जजमान पूरनचंद पाठक, संजय अग्रवाल, मुकेश बोरा, गौरव मेहरा, दीपचंद किरोला, राजेंद्र नेगी, सुभाष कांडपाल, लाल बाबू यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...