किशनगंज, जून 15 -- सदर एसडीओ व एसडीपीओ व नगर परिषद के अधिकारियों के नेतृत्व में शहर में लगातार दूसरे दिन चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान किशनगंज, संवाददाता। शहर को स्वच्छ व जाम मुक्त बनाए जाने की कवायद दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार की सुबह लाइन खनका चौक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार की मौजूदगी में अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर नगर परिषद की टीम और पुलिस बल भी मौजूद थी। चौक के पास ही लगाए गए अतिक्रमित दुकान को हटवाया गया। एसडीएम श्री अंसारी ने कहा कि शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जहां जहां अतिक्रमण है वैसे स्थल को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवा...